आंगन से ढाई साल का मासूम गायब रात 12 बजे तक तलाशा, नहीं मिला
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
घटना के समय बिजली बंद थी नहीं फुटेज मिले पुलिस गली-मोहल्ले में प्लॉट, कुएं-नालियां खंगालती रही
पाली | शहर के इंडस्ट्रीज एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड के पास आनंद नगर इलाके से मंगलवार दोपहर 12 बजे घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम मनन पुत्र दिनेश सरगरा अचानक गायब हो गया। घटना के समय मासूम के पिता मजदूरी पर गए थे। मासूम मां के साथ घर बाहर गली में खेल रहा था। मां गली की औरतों से बातें करने में मशगूल हो गई और थोड़ी देर बाद देखा तो बच्चा गायब था। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन दोपहर को 10 से 15 मिनट तक बिजली गुल होने से सीसीटीवी कैमरे में न मासूम की मूवमेंट नजर आई और न कोई संदिग्ध नजर आया। पुलिस की टीमों ने आनंद नगर से लेकर रीको, ग्रेनाइट और आनंद नगर में रात 12 बजे सर्च जारी था महाराणा प्रताप सर्कल तक खाली पड़े भूखंड़ों के साथ कुएं व नालियां चैक की, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के सभी मार्गों पर एंट्री और एग्जिट पोइंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज जुटा छानबीन में लगी है। सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा ने बताया कि मासूम की तलाश के लिए इंडस्ट्रील एरिया एसएचओ पाना चौधरी के साथ कोतवाल किशोरसिंह भाटी, टीपी नगर एसएचओ अनिता रानी समेत पुलिस टीमें देर रात तक तलाश में जुटी है।