Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ गीता महोत्सव-2024 को लेकर डीसी डॉ विवेक भारती ने ली अधिकारियों की बैठक

पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

गीता महोत्सव-2024 को लेकर डीसी डॉ विवेक भारती ने ली अधिकारियों की बैठक

सरकारी विभाग, स्वयं सहायता समूह तथा हस्त कलाकारों को मिलेगा स्टॉल लगाने का मौका

5 दिसंबर को सुबह 9 बजे सभागार में होगा सांस्कृतिक टीमों का चयन

महेन्द्रगढ़ नारनौल  अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2024 को लेकर आज उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महोत्सव में सभी विभागों की भागीदारी रहेगी।
डीसी ने कहा कि गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सामाजिक संगठन एक मंच पर एकत्रित होकर कार्य करेंगे।
उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि वे 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले इस महोत्सव के दौरान अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टॉल आईटीआई मैदान में लगाना सुनिश्चित करें। सरकारी विभागों के अलावा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को भी इसमें स्टॉल लगाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर कोई नागरिक किसी भी प्रकार की पाक कला व हस्तकला में निपुण हैं तो वह भी अपनी स्टाल लगा सकता है। इसके लिए उसे 2 दिन के अंदर अंदर डीआईपीआरओ कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनिश्चित करें कि सभी टीमों की थीम गीता पर आधारित हो। उन्होंने बताया कि इसके लिए सांस्कृतिक टीमों का चयन 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे लघु सचिवालय के नजदीक सभागार भवन में होगा। कोई भी स्थानीय कलाकार अगर अपनी प्रस्तुति देना चाहता है तो वह भी यहां सभागार में पहुंचकर ट्रायल दे सकता है। टीमों का चयन एसडीएम नारनौल की अध्यक्षता में होगा।
उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी गीता महोत्सव के दौरान सेमिनार के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

फोटो
अधिकारियों की बैठक लेते डीसी डॉ विवेक भारती।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!