मोहम्मद नदीम
जिला संवाददाता मुरादाबाद
मजदूर से मजदूरी करा कर लैब ओनर दे रहा है धमकी लेकिन नहीं दे रहा पैसे
मुरादाबाद की गांधीनगर में स्थित वैलनेस लैब पर
शिवम कश्यप पुत्र श्री नरेश कश्यप, रोहन कुमार पुत्र श्री कमल कुमार, मोहित कुमार पुत्र श्री गोविंद कश्यप ,राजा कश्यप पुत्र श्री नन्हे सिंह निवासीगढ़ मोहल्ला गोविंद नगर थाना कटघर तहसील का जिला मुरादाबाद के स्थाई निवासी हैं पिछले 2 वर्षों से लगातार काम कर रहे थे
पिछले दो वर्षों में समय-समय पर सैलरी के लिए परेशान करता रहा आपको परेशान होकर काम से निकाल दिया कम तथा सभी प्रार्थियों की 40 दिन की मजदूरी ढाबा कर बैठा है प्रार्थी जब पैसे मांगता है तो उसे धमकी देता है और उसके पैसे वापस नहीं देता पिछले 4 माह से प्रार्थी गांधीनगर स्थित वैलनेस सेंटर पर चक्कर लगाते लगाते थक गया है लैब ओनर प्रति को सिर्फ टाइम पर टाइम दिए जा रहा है उसके पैसे नहीं दे रहा है