रामफल पोरवाल बाल शिक्षा निकेतन के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री कन्नौजी लाल शुक्ल का दुर्घटना के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुआ देहांत।
रिपोर्टर – प्रेम नारायण शुक्ला, मिहींपुरवा,बहराइच,उत्तर प्रदेश 8090003850
यह खबर जिला बहराइच के शिवपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लौकिया के पंडित पुरवा गांव से है।
श्री कन्नौजी लाल शुक्ल शिवपुर ब्लाक के रामफल पोरवाल बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक थे।
विद्यालय से अध्यापन कार्य मुक्ति पाने के बाद करीबन 4वर्ष से बहराइच में एक मंदिर में पूजा पाठ करते थे और वहीं पर शांतिपूर्वक जीवन यापन करते थे ।
किसी आवश्यक कार्य के लिए प्रधानाध्यापक श्री कन्नौजी लाल शुक्ल मंदिर से बहराइच शहर को जा रहे थे।
तभी पीछे से अत्यधिक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने मार दी ठोकर श्री कन्नौजी लाल शुक्ल के खोपड़ी में अत्यधिक चोट पहुंच गई।
परिजनों ने तुरंत ही बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन हालात अत्यधिक गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया
लखनऊ मेडिकल कॉलेज में कन्नौजीलाल शुक्ला के खोपड़ी का किया गया ऑपरेशन किंतु ऑपरेशन के बाद हालत में नहीं हुआ सुधार और इसी दौरान हो गई मृत्यु।
जिनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को समय 2:00 बजे दोपहर में बावड़ी घाट के सरयू नदी के तट पर किया गया।
श्री कन्नौजी लाल शुक्ल का पूरा परिवार अत्यधिक शोक संतप्त है।
रिपोर्टर – प्रेम नारायण शुक्ला, मिहींपुरवा,बहराइच,उत्तर प्रदेश 8090003850