गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश
अधिकांश कोटेदारों को आपूर्ति विभाग ने दी क्लीन चिट
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले पौष्टिक चावल में धांधली करने का मामला प्रकाश में आते ही आपूर्ति महकमा दबाव में आ गया है। बाल विकास विभाग की रिपोर्ट पर आपूर्ति विभाग ने कोटेदारों को क्लीनचिट देना शुरू कर दिया है। इसपर बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से केंद्रवार पौष्टिक चावल वितरण का विवरण मांगा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के निरीक्षण में दूबेपुर विकास खंड के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई क्विंटल पौष्टिक चावल का वितरण नहीं पाए जाने पर उन्होंने सभी बाल विकास अधिकारियों से चावल वितरण का विवरण मांगा था। बाल विकास अधिकारियों की रिपोर्ट में करीब 250 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौष्टिक चावल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं देने का मामला पाया गया। आरोप है कि सैकड़ों क्विंटल पौष्टिक चावल कोटेदारों ने हजम कर लिया।
बाल विकास विभाग की रिपोर्ट मिलते ही जिला आपूर्ति विभाग दबाव में आ गया। बाल विकास विभाग को दी अपनी रिपोर्ट में आपूर्ति विभाग ने अधिकांश कोटेदारों की ओर से वितरण दिखाकर उन्हें क्लीनचिट दे दी है। इसपर बाल विकास विभाग ने अपने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों से पौष्टिक चावल की रिपोर्ट मांगी है। इससे दोनों विभागों में अंदर ही अंदर ठन गई है।
“तिथिवार मांगी गई वितरण की रिपोर्ट”
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक सेंटर पर कोटेदारों की ओर से प्राप्त कराए गए पौष्टिक चावल की तिथि और उसके वितरण की तिथि की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद उसे जिला आपूर्ति विभाग समेत उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।