गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“महिला आयोग सदस्य “प्रतिभा कुशवाहा “ने सुलतानपुर पुलिस को फटकारा, रिपोर्ट में नहीं थे पीड़िता के हस्ताक्षर“।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
बेखौफ होकर महिलाएं आधी रात को सड़कों पर टहल सकती हैं : प्रतिभा कुशवाहा
(संवाद )सत्यार्थ न्यूज एजेंसी, सुलतानपुर :
शहर के पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में जनशिकायतों का निस्तारण करती राज्य महिला आयोग की सदस्य।
सुलतानपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही हुई तो सीधे निलंबित कर दिए जाएंगे। उन्होंने सोमवार को पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में फरियादियों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण का निर्देश दिया। महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप समाज में आगे आइए। डरने की जरूरत नहीं है। योगी सरकार में आज बेखौफ होकर महिलाएं आधी रात को सड़कों पर टहल सकती हैं।
राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा सोमवार को सुल्तानपुर पहुंचीं। फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए उन्होंने महिलाओं की समस्याओं पर गंभीरता दिखाई। एक पीड़ित महिला ने भावुक होकर उनको अपनी व्यथा सुनाई कि उनके डेढ़ साल के बच्चे को पति ने छीन लिया है। उनका पति अस्पताल से बच्चा ले गया, जिसके बाद आयोग की सदस्य ने पुलिस को बच्चे को वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा। निर्देश दिया कि ईमानदारी से काम करिए और किसी महिला की शिकायत का निस्तारण गंभीरता से करिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से बात कर थानों को महिला अपराध पर गंभीर होने का निर्देश जारी करने को कहा।
जिले के बल्दीराय समेत अन्य ब्लॉकों में सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाड़े पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी से मिलकर भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई कराई जाएगी। प्रतिभा कुशवाहा ने आगे कहा कि नारी सुरक्षा और सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, और राशन कार्ड, जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। सरकार महिलाओं के मुद्दे पर हमेशा गंभीर रहती है।
“विकास भवन में की समीक्षा”
राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर महिला संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का प्रयास करें। उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, बाल सेवा याेजना, दिव्यांगजन पेंशन, छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की और सभी विभागों से महिलाओं से संबंधित योजनाओं की प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने आंगनबाड़ी केंद्र अमहट व पयागीपुर का निरीक्षण किया और दो बच्चों का अन्नप्राशन व दो महिलाओं की गोदभराई कराई। उन्होंने बाल पंजीकरण पंजिका न होने पर नाराजगी जताई और बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल पंजीकरण पंजिका व निरीक्षण पंजिका रखी जाए।