सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा जारी अनिश्चितकालीनधरने का 49 वा दिन में बिग्गा बास के वार्ड संख्या 15 व 16 में चौपाल वार्ड सभा रख कर जनसंपर्क किया गया धरने को समर्थन देने कि मांग रखी ट्रॉमा सेंटर बनने से अनेक फायदा होने की बात कही डेढ़ साल से ट्रॉमा सेंटर बनने में विलंब होने पर नाराजगी जताई गई चोपाल वार्ड सभा में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित व्यक्तियों ने समर्थन देने की घोषणा की साथ ही सरकार से मांग की गई की गई ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द से जल्दी शुरू की जाए अन्यथा संघर्ष को तेज किया जाएगा जिनकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी, सरकार व भामाशाह के बीच में चल रही खींचातानी के बारे में बताया गया चोपाल वार्ड सभा में सम्मिलित आशीष जाड़ीवाल, हरिप्रसाद सिखवाल, जावेद बेहलिम, रामनिवास बाना, राजाराम गोदारा, भंवरलाल प्रजापत, उस्मान, अली सैर काजी, अकबर, आदि उपस्थित रहे।