खीरी बौधिया कलां क्रेशर के पास आज सुबह विशालकाय जामुन का पेड़ रोड पर अचानक गिरने से एक ही परिवार के कई लोग चोटिल हुए
रिपोर्टर संजय यादव
लखीमपुर खीरी मझगई बम्हनपुर
मझगई बम्हनपुर – खीरी बौधिया कलां क्रेशर के पास आज सुबह विशालकाय जामुन का पेड़ रोड पर अचानक गिरने से एक ही परिवार के कई लोग चोटिल हुए है कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है बौधिया कला निवासी हिमांशु गुप्ता की हालत गम्भीर बताई जा रही है ऐडमौन्टन स्कूल पलिया की गाड़ी भी छतिग्रसत हुई है गाड़ी में सवार स्कूल के तीन बच्चे भी चोटिल है ड्राईवर प्रमोद कुमार की हालत गम्भीर है