रिपोर्टर आसिफ नवाज
ग्राम प्रधान और सिक्रेटरी का सरकारी धन पे डाका
नौतनवां ब्लाक: ग्राम बरगदही में मनरेगा के कार्य में बड़ी धांधली सामने आई हैं सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी दोनों मिलकर नाली के निर्माण में सरकार के मानक धज्जियां उड़ाई जा रही है सूत्रों द्वारा बताया गया की जिस ईट का इस्तेमाल नाली में किया जा रहा है सबसे निम्न कोटि है और मोरंग की जगह भाठ का इस्तेमाल किया जा रहा है और मसाले में बालू की मात्रा अधिक और सिमेंट की मात्रा कम डाला जा रहा और ऐसे और भी योजनाओ में यही काम हो रहा इनमें शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है