प्रदीप कुमार तिवारी (संवाददाता)
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
“मनरेगा में बगैर निर्माण हुआ लाखों का भुगतान”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
बगैर निर्माण हुआ लाखों का भुगतान !
दूबेपुर ब्लॉक के बहलोलपुर ग्राम पंचायत का मामला
————————-
(सुलतानपुर)जिले में मनरेगा योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। भदैया विकास खंड क्षेत्र के बाद अब दूबेपुर ब्लॉक में बगैर इंटर लॉकिंग निर्माण के लाखों रूपयों का वारा-न्यारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर उच्च स्तरीय जांच कारए जाने की मांग की है। डीएम को दिए गए शपथपत्र में दूबेपुर विकास खंड क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान और पंचायत ने विकास कार्यों में जमकर धांधली की गई है।
ग्राम पंचायत के आरसीसी मार्ग से मुख्य खड़ंजा मार्ग तक 29.03.2024 की तारीख में बिल नंबर 410 से 160021 रूपया, बिल नंबर 411 के जरिए 180495 व बिल नंबर 412 से 244260 रूपये का फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कागजों में दर्शाएं गए इंटर लॉकिंग का कार्य धरातल शून्य है। शिकायतकर्ता ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने प्रकरण को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर, फर्जी तरीके से किए गए भुगतान की जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव डीके सिंह के मोबाइल नंबर पर कई फोन मिलाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं
रिसीव किया।