जिला संवाददाता राजेश पोरवाल
रतलाम
सकल हिंदू समाज द्वारा एक विशाल जनाक्रोश रैली रतलाम।
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से वहां रह रहे हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हमले की खबरे सामने आ रही है। जिसमें हत्या, लूटपाट, आगजनी और महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार, जबरन धर्मांतरण जैसे मामले देखे जा रह है। वहां की हिंसा व महिला अत्याचारों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी के विरोध में रतलाम में 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कालिका माता मंदिर से सकल हिंदू समाज द्वारा एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रतलाम शहर सहित जावरा, सैलाना, आलोट, ताल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों के जुटने की उम्मीदें जताई जा रही है। रैली में करीब 3 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
रैली को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन रतलाम के महाराष्ट्र समाज भवन में किया गया। शृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती व अखंड ज्ञान आश्रम के परम पूज्य स्वामी देवस्वरुपानंद जी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की बांग्लादेश की स्थिति अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। बांग्लादेश की वर्तमान सरकार और प्रशासन हिंदुओ के साथ हो रही दुर्दांत घटनाओं को रोकने में विफल रही है और केवल मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है। हिंदुओं द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से अपनी रक्षा के लिए उठाई गई आवाज को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अत्याचार का एक नया दौर शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा की बांग्लादेश में निर्मित इस गंभीर स्थिति में, ह�