प्रतापगढ/रानीगंज
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
पूर्व विधायक धीरज ओझा की सूचना पर मरीज को प्रदान करवाया रक्त
मेडिकल कॉलेज में तैनात कर्मचारी रूद्रेश सिंह की सूचना पर जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला को प्रदान कराया रक्त
रक्तदान संस्थान के जिला अध्यक्ष की सूचना पर महिला को रक्तदाता भेजकर प्रदान करवाया गया रक्त
रक्तदान संस्थान द्वारा कमला नेहरू हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज को प्रदान करवाया गया रक्त
रक्तदान संस्थान से प्रेरित होकर आशु तिवारी ने महिला के इलाज हेतु दिया रक्त
आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में तैनात कर्मचारी रूद्रेश सिंह की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के आयुष्मान वार्ड में भर्ती मरीज चंद्रकली पाल उम्र 45 वर्ष निवासी वराछा रंजीतपुर चिलबिला प्रतापगढ़ जो सेवियर एनीमिक है उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने रक्तदान संस्थान एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में पूर्व विधायक धीरज ओझा की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज शिव प्रताप तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी मीरा भवन सगरा ढलाई प्रतापगढ़ जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन पर संस्था अध्यक्ष द्वारा रक्तदाता कार्ड देकर एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष से प्रदान करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में सूचना मिलने पर कमला नेहरू हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज अखिलेश चंद्र पांडेय उम्र 65 वर्ष निवासी सीआरपीएफ कैंप पडिलां महादेव प्रयागराज जो कैंसर पीड़ित है उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा डॉ. उत्तम सिंह यादव के सहयोग से प्रदान करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में रक्तदान संस्थान के जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ अजय कुमार शर्मा की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज राजेश सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी मुंगरा बादशाहपुर प्रतापगढ़ जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा रक्तदाता भेज कर रक्तदान करवा कर प्रदान करवाया गया। रक्तदान करने वाले रक्तदाता आशु तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी पट्टी प्रतापगढ़ द्वारा रक्तदान करके मरीज को जीवनदान दिया गया। संस्था अध्यक्ष द्वारा रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं संस्थान का टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, संदीप मिश्रा, रूद्रेश सिंह, पूर्व विधायक धीरज ओझा, डॉ उत्तम सिंह यादव, रवि शंकर पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।