सफदर इसरार खान
(क्राइम रिपोर्टर)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़–
“माननीय सांसद” राम भुवाल निषाद “जी के बड़े सुपुत्र श्री “सत्य प्रकाश निषाद “जी अपने 38 लोकसभा क्षेत्र सुलतानपुर में आज लगातार दूसरे दिन जनता से हुए रूबरू”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:संसदीय क्षेत्र 38 लोकसभा जनपद सुलतानपुर
#जनता_का_प्यार
#यही_है_मेरा_परिवार
मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता का प्यार ही मेरी ताकत है , सबके विकास हित में अपना योगदान दे सकूं यही सदैव प्रयास है ।
मा० सांसद जी के बड़े सुपुत्र मा० सत्य प्रकाश निषाद जी आज लगातार दूसरे दिन अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता से हुए रूबरू
बड़े भैया माननीय सत्य प्रकाश निषाद जी के साथ लक्ष्मण स्वरूप भइया प्रवीण निषाद जी आज अपने 38 लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर के विधानसभा लम्भुआ में……….
1.रामपुर कुर्मियान दलित बस्ती में कुछ दिनों पहले दीवार गिरने से दो बच्चों के निधन पर शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
2.उसके उपरांत नरेन्द्रपुर पाल बस्ती में अमन पाल के आकस्मिक निधन होने पर उनके घर पहुचकर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की , ईश्वर परिवार पर हुए इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।
3.तत्पश्चात गोपाल पुर मधैया यादव बस्ती इंद्रजीत यादव के पुत्र के निधन पर माता-पिता के जिगर के टुकड़ों को प्रभु अपने चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति ।
4.वहाँ से पहुँचे मदनपुर देवरार निषाद बस्ती शिवराज निषाद के निधन पर परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त किए। इस दुःख की घड़ी में हम परिवार के साथ है।
5.इसके उपरांत सोनावा निषाद बस्ती में दर्पण व रिया के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की।
6.इसके बाद विजय शंकर निषाद के माता जी के निधन पर मृतक के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
7.वहाँ से मल्हीपुर विनोद निषाद के निधन पर शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
8.इसके उपरांत डेवाढ़ निषाद बस्ती में करिया निषाद जी के यहाँ पुत्री की शादी में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
9.वहाँ से अपनी टीम के साथ दान बहादुर निषाद जी के साथ बारात कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शादी की बधाई व शुभकामनाएं प्रेरित की।
रामू निषाद
सांसद
मीडिया_प्रभारी
38 लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर