Advertisement

“सर्राफा डकैती कांड में आभूषण सुपुर्दगी की कार्यवाही शुरू, विजिलेंस टीम कर रही जांच”।

गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश

“सर्राफा डकैती कांड में आभूषण सुपुर्दगी की कार्यवाही शुरू, विजिलेंस टीम कर रही जांच”।


सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर,: सराफा डकैती कांड में आभूषण सुपुर्दगी की विजिलेंस जांच शुरू।
सुल्तानपुर। सराफा डकैती कांड के मामले में बरामद आभूषण रिलीज करने की जांच शुरू हो गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विजिलेंस टीम ने शनिवार को दीवानी न्यायालय पहुंचकर पीड़ित सराफा व्यापारी के अधिवक्ता से करीब एक घंटे तक पूछताछ कर बयान दर्ज किया।
कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में भरतजी सोनी की दुकान में बीते 28 अगस्त को डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी। दुकान से सोना, चांदी व नकदी लूटकर डकैत भाग गए थे। पुलिस की विवेचना में अमेठी जिले के मोहनगंज थाने के भवानीनगर गांव के गैंगस्टर विपिन सिंह का नाम डकैती कांड के मास्टरमाइंड केे रूप में सामने आया था। विवेचना में नौ अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए।
पीड़ित सराफा व्यापारी भरतजी सोनी के अधिवक्ता ने डकैतों से बरामद आभूषण रिलीज करने के लिए 12 सितंबर को सीजेएम की कोर्ट में अर्जी दी थी। सीजेएम ने कोतवाली नगर पुलिस से रिपोर्ट तलब कर सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तिथि तय की थी। भरतजी सोनी के अधिवक्ता ने कोर्ट में अर्जी देकर सुनवाई की तिथि नजदीक करने की मांग की। अर्जी पर सीजेएम ने 13 सितंबर को आभूषण रिलीज करने का आदेश पुलिस को दे दिया था। पुलिस ने भरतजी सोनी को आभूषण दे दिया।
तिथि नजदीक करके आभूषण रिलीज करने का आदेश देने की शिकायत एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट से की थी। शिकायत की जांच करने के लिए शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विजिलेंस टीम दीवानी न्यायालय पहुंची। टीम ने भरतजी सोनी के अधिवक्ता से करीब एक घंटे तक पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। इसको लेकर दिनभर कोर्ट परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!