गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“पूर्वांचल एक्सप्रेसवे “निर्माण के दौरान “ओवरलोड” वाहनों से जिले की एक दो नहीं बल्कि 59 सड़के, गढ़ों में तब्दील। जिम्मेदार मौन”।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज–
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर:
ओवरलोड वाहनों से 59 सड़कें गड्ढों में तब्दील।
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान डंपरों ने मिट्टी और गिट्टी की ढुलाई करने में जिले की 59 सड़कों को बर्बाद कर दिया है। गड्ढे बन जाने से ये सड़कें सहूलियत के बजाय जानलेवा हो गईं हैं। चार साल से सड़कों के नहीं बनने से लोग मजबूरन रास्ता बदल रहे हैं। फिलहाल मरम्मत का प्रस्ताव शासन में लंबित है।
करीब चार चाल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान आसपास की सड़काें से जमकर डंपरों से गिट्टी व मिट्टी की ढुलाई की गई थी। लोक निर्माण विभाग की आपत्ति पर यूपीडा ने बाद में इनकी मरम्मत का आश्वासन दिया था। वर्ष 2021 में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का संचालन हो हो गया, लेकिन डंपरों की ढुलाई से खस्ताहाल हुईं सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गईं। एक-दो नहीं, बल्कि बल्दीराय से लेकर अखंडनगर तक करीब छह ब्लॉक क्षेत्रों की 59 सड़कें अभी भी बर्बाद हैं। इन सड़कों पर चार पहिया वाहन के चक्के तक समा जाते हैं।
दृश्य-एक
दिन में भी गुजरने बंद हो गए वाहन
धनपतगंज। कस्बे से अयोध्या जिले के चौरे को जाने वाली करीब आठ किमी सड़क पर बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। सड़क की फोटो इसे बयां कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान इस मार्ग से जमकर मिट्टी व गिट्टी की ढुलाई हुई। स्थिति से रात को कौन कहे अब दिन में भी दो पहिया से लेकर चार पहिया तक वाहन इस मार्ग से गुजरना छोड़ दिए हैं।
दृश्य- 2
सड़क पक्की या कच्ची, पहचानना मुश्किल
बल्दीराय के हलियापुर-बेलवाई संपर्क मार्ग से लकेहटा पुल के पास से निकला नंदरई संपर्क मार्ग पूरी तरह उखड़ गया है। यह सड़क पक्की थी इसका पता लगाना मुश्किल हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। खस्ताहाल सड़क पर आवागमन के दौरान धूल उड़ रही हैं। अधिकांश राहगीरों ने अपना मार्ग बदल लिया है।
एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान ज्यादा क्षतिग्रस्त हुईं सड़कें
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान जिले के ग्रामीण संपर्क मार्गों का ज्यादा नुकसान हुआ है। मोतिगरपुर-गोसैसिंहपुर, बनी, चोरमा समेत सैकड़ा भर से अधिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे। दो दर्जन से अधिक मार्गों का पीडब्ल्यूडी ने दुरुस्त करा दिया लेकिन 59 मार्गों के ज्यादा नुकसान होने से उसका बजट मांगा है। लोक निर्माण विभाग ने इस बार मंडलायुक्त अयोध्या के निर्देश पर इन सड़कों के फिर से निर्माण के लिए 22 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है।
शासन से धनराशि मिलने पर हो सकेगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि शासन से धनराशि मिलने के बाद ही इन मार्गों को दुरुस्त कराया जा सकता है। एक्सप्रेसवे के निर्माण में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए अलग से धनराशि की मांग की गई है।