गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
होमगार्ड के जवान को सेवानिवृत्ति होने पर सम्मानित किया गया।
गंजबासौदा नगर में आज होमगार्ड के जवान कमलेश शर्मा आज अपने कार्यकाल से सह सम्मान सेवानिवृत हुए इस मौके पर होमगार्ड कार्यालय विदिशा में उनका होमगार्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शाॅल श्रीफल हार फूल से उनका सम्मान किया गया कमलेश शर्मा ने अपनी होमगार्ड की नौकरी मे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया देखा गया है नगर में जब भी बेतवा नदी में कोई व्यक्ति डूबा है तब कमलेश शर्मा ने भारी बारिश नदी में पूर आने पर रेस्क्यू में पूरा-पूरा सहयोग किया है उन्होंने अपने कर्तव्य के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दी और उन्होंने अपने कर्तव्य से लोगों का दिल जीत लिया आज उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया गया अधिकांशत उनकी नौकरी गंजबासौदा में पूरी हुई उन्होंने अपने सेवा कार्य में अपने उच्च अधिकारियों को कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर जो उनके साथ नौकरी में साथ रहै उन जवानों की विदाई के समय आंखें नम थी। कमलेश शर्मा ने बताया आज मैं सेवा निवृत्त हुआ हूँ आगे अब मैं अपने परिवार और ईश्वर की भक्ति में अपना समय निकलूगा।