दिब्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता में पचास बच्चों ने लिया भाग
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
मौदहा हमीरपुर।कस्बे के बीआरसी में आयोजित दो विकास खण्डों के दिब्यांग बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में पचास दिब्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित करने का काम किया।
कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र में मौदहा और मुस्कुरा ब्लॉक के दिब्यांग बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दोनों विकास खण्डों के आधा सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया।खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया।जिसमें दौड़,कुर्सी दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें मौदहा के इमरान ने प्रथम,मौदहा के राज ने दितीय और मुस्कुरा के आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल,स्पेशल एजुकेटर अजीत सचान,शंकुल प्रभारी मौदहा नगर क्षेत्र मोहम्मद सईद सिददीकी,मनोज तिवारी, मयंक त्रिपाठी,हरिराम, अरुण,रामनरेश सिंह, सत्य प्रकाश सैनी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।