थाना पिपरी पुलिस ने कुल 2 किग्रा 400 ग्राम गांजा के साथ 02 महिलाओं को किया गिरफ्तार-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा दिनांक-29.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर मलीन बस्ती मोड से 02 नफर अभियुक्ता क्रमशः 1. मंजू देवी पत्नी स्व0संजय कुमार निवासी वार्ड नं0-03 चाचा कालोनी रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम गांजा व अभियुक्ता अनीत देवी पत्नी स्व0 हरदेव निवासी वार्ड नं0-03 चाचा कालोनी रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तार के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 159/2024 व मु0अ0सं0-160/2024 धारा-8/20 NDPS Act एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।