सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.एक्सपाईरी दवाई देने से हुई 88 भेड़ों की मौत, डॉक्टर के खिलाफ के दर्ज
जामसर थाना क्षेत्र के कतरियासर गांव में 88 भेड़ों की मौत के मामले में अब पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें भेड़ों की मौत एक्सपाईरी दवाई देने से होना बताया गया है। इस संबंध में दवाई देने वाले डॉक्टर मनोज मूंड निवासी राणीसर के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला कतरियासर निवासी शंकरलाल पुत्र श्रवणराम जाट ने दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि डॉक्टर मनोज मूंड द्वारा एक्सापाईरी हुई मल्टीस्टार लिक्विड व ईफरोक्स टेबलेट देने से उसकी कुल 88 भेड़ों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.खेत जा रहे व्यक्ति को घेरकर लाठियों से पीटा, भाईयों को आता देख छोड़ भागे नकाबपोश
खेत जा रहे व्यक्ति को नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा घेरकर लाठियों से पीटने का मामला जिले के महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 29 नवंबर की शाम साढ़े चार बजे की है। इस संबंध में गुसाईणा तहसील लूणकरणसर निवासी ठाकरराम पुत्र सुरजाराम जाट ने गुसाईणा निवासी बेगाराम पुत्र सोहनलाल, वकिल पुत्र रेवताराम व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 29 नवंबर की शाम को साढ़े चार बजे उसका भाई पुर्णाराम खेत के लिये रवाना हुआ। महाजन सड़क से कुछ दूरी पर नकापोशी किये आरोपियों ने उसके भाई को घेरकर लाठियों से मारपीट की। इस दौरान पुर्णाराम ने शोर किया तो परिवादी और उसका छोटो भाई मौके पर पहुंचे। पुर्णाराम अचेत अवस्था में पड़ा था। परिवादी ने बताया कि हमें आता देख आरोपी दो मोटरसाईकिलों पर सवार होकर गुसाईणा की तरफ भाग गये। घायल अवस्था में पुर्णाराम को सीएचसी महाजन ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.शादी में गया परिवार पीछे से चोरों ने बोला धावा,लाखों का माल किया पार
जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। चोर आये दिन किसी ने किसी सूने मकान में सेंधमारी करते हुए सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले जा रहे है। चोरी का ताजा प्रकरण कोलायत से सामने आया है। जहां चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में कोलायत वार्ड नंबर छह निवासी भंवरलाल सैन पुत्र पाबुराम सैन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 21 नवंबर को शादी कार्यक्रम में परिवार सहित नोखा गया था। 24 नवंबर की सायं चार बजे घर आया तो घर के चार कमरों के ताले टूटे हुए मिले। उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने की दो अंगुठी, एक सोने का मंगलसूत्र, दो पायल जोड़ी चांदी की, एक जोड़ी कड़ला चांदी का, दो चांदी के नारियल व 70600 रुपए चोरी कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, नहीं हुई पहचान
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना महाजन थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 62 पर मोखपुरा की तरफ हुई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई।
5.बीमा राशि के लाखों रूपए गबन करने का आरोप
फर्जीवाडा कर बीमा राशि के लाखों रूपए गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सोमलसर निवासी दानाराम पुत्र बीरमाराम ने रामप्रताप, जितेन्द्र, कुंभाराम,रामेश्वरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सोमलसर में 31 जुलाई 2022 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने मिलीभगत कर उसके खेत के फर्जी काश्तकार के कागजात तैयार करवाएं। जिसके बाद आरोपित ने फसल बीमा कंपनी से बीमा राशि के चार लाख साठ हजार रूपए उठाकर गबन कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6.फिर एक और व्यक्ति ने किया सुसाइड, फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त
फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबरों से सामाज के हर तबके डर का माहौल पनप रहा है। लगातार ऐसी खबरों से हर कोई चिंतित है। ऐसी ही खबर जसरासर थाना क्षेत्र के सीनियाला गांव से सामने आयी हे। जहां पर 42 वर्षीय व्यक्ति घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार व्यक्ति मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नोखा के बागड़ी अस्पातल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
7. मंडी से गांव जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के मोडिय़ा फांटे पर 28 नवम्बर की रात को साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है। जहां पर ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। इस सम्बंध में घुमड़वाली श्रीगंगानगर के रहने वाले साहब राम ने ट्रक चालक आरजे-04-जीसी-6506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई सोनू व सुखविन्द्र ङ्क्षसह बाइक पर मंडी से गाव जा रहे थे। इसी दौरान मोडिया फांटे भारतमाला पर पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8.सास ने बहु पर लगाए 50 हजार की नकदी और सोना ले जाने का आरोप
बहु द्वारा ससुराल से नकदी, ज्वैलरी ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीरामसर निवासी संपत पत्नी बिजुराम ने अपनी पुत्रवधु निरमा पत्नी भगवानचंद के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 सितम्बर को राजीव नगर की है। प्रार्थिया ने बताया कि उसकी पुत्रवधु निरमा घर से दो माह पहले मोबाइल, चांदी की पायल, सोने का बोरिया, सोने का मंगलसूत्र व 50 हजार रूपए नकद ले गयी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.छात्रावास संचालक पर तलवार, गैंती से किया जानलेवा हमला
बीती रात को आरएसएस से जुड़े सेवाधाम छात्रावास के संचालक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छात्रावास के संचालक श्रीनिवास पंचारिया ने विनायक उर्फ फिनायल रंगा, गणेश उर्फ कांहा, अभिषेक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को करीब साढ़े बजे के आसपास छात्रावास के सामने बने खेलने के मैदान से बच्चे खेलकर वापस आ रहे थे और वह भी उनके साथ था। इस दौरान आरोपित गैंची, तलवार, लाठी लेकर आए और प्रार्थी पर हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित नशे में धुत थे और सिर, पैर पर वार किए। जिससे उसके गंभीर चोटें आयी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे छात्रावास खाली करने को लेकर धमकी दी। आरोपी पहले भी इस जगह पर नशा करते थे और मना करने पर झगड़े पर उतारू हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10.इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत
हनुमानगढ़ में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। हादसे में पति-पत्नी की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव एसडीआरएफ ने शनिवार सुबह बरामद किए। दोनों के शव को टिब्बी के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। पुलिस के अनुसार कार को सुबह रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया हैं। कार में एक महिला और पुरुष का शव बरामद हुआ है। जिनकी पहचान मदन सिंह (36) पुत्र पालसिंह राजपूत और ममता (32) पत्नी मदन सिंह राजपूत निवासी कनाऊ पीएस गोगामेड़ी के रूप में हुई हैं। मृतक के मौसेरे भाई ने मृतकों की पहचान की है पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक कार राठीखेड़ा पुल से इंदिरा गांधी फीडर नहर की पटरी पर होकर सूरेवाला-बणी पुल की ओर जा रही थी। जैसे ही कार फीडर की आरडी 631 के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने नहर में कार गिरते देखी और इसकी जानकारी किसानों को दी। पुलिस के अनुसार कार गिरने की सूचना मिलने पर लोगों पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने नहर में कार की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद देर शाम तक तलाश चलती रही। पुलिस के अनुसार शाम को बड़ी मशक्कत के बाद नहर में कार का पता चला, लेकिन अंधेरा होने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। देर शाम कार को रस्सी से बांधा गया था। कार में एक महिला सहित दो लोगों के सवार होने की बात सामने आई थी। फिर सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया, तो कार को नहर से बाहर निकाल लिया।
11.झोपड़ी के बाहर खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
घर के आगे खेल रहे तीन साल के मासूम को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना अनूपगढ़ जिले का गांव 77 जीबी की है। जहां ईंट भट्टे पर शनिवार सुबह 10 बजे ये हादसा हुआ। घटना की सूचना पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव 77 जीबी में स्थित चंचल ईंट भट्टे पर सुबह 10 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम को कुचल दिया। सुखदेव (3) के माता पिता गांव में ही स्थित ईंट भट्टे पर काम करते हैं। सुखदेव सुबह ईंट भट्टे पर बनी झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वहां से निकल रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ लिया। हादसे के बाद बच्चे के माता पिता और ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर उसे अनूपगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
12.चैन स्नैचिंग और चोरी के आरोपी गिरफ्तार
गंगाशहर थाना इलाके में हुई चैन स्नेचिंग व नकबजनी की घटनओं पर थाना की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है व एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है। इलाके में हुई चैन स्नेचिंग घटना में संलिप्त चांदमल बाग निवासी भूपेन्द्र उर्फ अनु को गिरफ्तार किया गया है।वहीं फैक्ट्री में चोरी के मामले में पुलिस द्वारा राकेश उर्फ राधे, थानचंद को गिरफ्तार किया गया है व एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। आरोपियों द्वारा ओसवाल इंडस्ट्रीज से करीब पांच लाख रूपये का सामान पार कर दिया गया था।
13.पटाखे फोडऩे की बात को लेकर हुआ विवाद, मारपीट करते हुए गाली-गलौज की
पटाखें फोडऩे की बात को लेकर मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती में एक नवम्बर की रात की है। इस सम्बंध में गोपेश्वर बस्ती में रहने वाली महिला ने शिवा भार्गव, करण भ्भार्गव, संपतलाल भार्गव व 15-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित बड़े पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान उसके बेटे व एक अन्य ने बड़े पटाखों से खतरे को देखते हुए पटाखें दूर छोडऩे के लिए कहा। जिस पर आरोपित आग बबूला हो गए ओर दोनों के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित दो नवम्बर को फिर से दोनों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठियों से मारपीट की। आरोपितों ने घर के आगे बैठी उसकी बेटियों के सामने ही दरवाजे पर लाठियों से मारी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपितों को जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां निकाली और अपमानित करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14.आग से झुलसी महिला की ईलाज के दौरान मौत
आग से झुलसी बुजुर्ग महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 26 नवंबर को जयपुर रोड स्थित बीएसएफ क्वार्टर की है। इस संबंध में झारखंड हाल बीएसएफ क्वार्टर निवासी दीपा नीता छेत्री पत्नी तिनक कुमार छेत्री ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी माता लतिका राय (79) 26 नवंबर की शाम को पूजा कर रहे थे। इस दौरान दीपक जलाने के दौरान गिर गए, जिसके कारण उनके कपड़ों में आग गई और वह झुलस गई। उसके बाद पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां 28 नवंबर को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
15.नशे की खेप के साथ महिला गिरफ्तार
मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ पर पूगल रोड पुलिया के निचे से पुलिस ने 630 ग्राम गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया मुक्ताप्रसाद नगर थाना की उप निरीक्षण रेणुबाला ने गश्त के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर ज्योति कंवर पत्नी स्व. धनराजसिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष की तलाशी ली तो महिला के पास 630 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को मौके से जब्त कर महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक को सौंपी गई है।