Advertisement

शासन के निर्देश के क्रम मे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मशताब्दी

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट

शासन के निर्देश के क्रम मे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मशताब्दी

वर्ष के उपलब्ध में लोक शिकायतों के निस्तारण एंव सेवा वितरण में सुधार के उददेश्य से 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में तहसील केराकत के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के साथ ही ’’सुशासन सप्ताह’’ (गुडगर्वनेंस वीक) प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए कहा गया कि सुशासन सप्ताह मनाने का उददेश्य है गांव स्तर पर भी शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना तथा लोक शिकायतों का निस्तारण करते हुए आनलाईन सर्विस डिलीवरी तथा सुशासन के क्षेत्र में नवाचार लाना जिससे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की सुशासन की संकल्पना को साकार किया जा सके। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्व तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।
इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि आईजीआरएस की शिकायतों के सन्दर्भ में मौके पर जाकर निस्तारण कराये और मौके पर उपस्थित लोगो का हस्ताक्षर और फोटो भी अवश्य लें और शिकायतकर्ता का फीडबैक भी अवश्य लें। इस दौरान जिलाधिकारी ने गरीब असहायो को कम्बल वितरित किया साथ ही खतौनी वितरित करते हुए निर्देश दिया कि मृतको के उत्तराधिकार का नाम वरासत में अवश्य दर्ज करा दिया जाये।
इसी प्रकार जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया तथा सुशासन सप्ताह को मनाया गया साथ ही अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!