कानपुर
संवाददाता आमिर खान
उत्तर प्रदेश जिला उन्नाव मे दिनांक 23 नवंबर को मेराज पुत्र निसार निवासी अटल बिहारी नगर जुनेद पुत्र गुड्डू अब नगर जुनेद से कन्धा लगने से कुछ कहा सुनी हुई थीं कहा सुनी मे जुनेद ने मेराज को गोली मरने कि धमकी दि थीं दिनांक 25 नवंबर को जुनेद देसी तमंचा लगा कार मेराज को मरने लिए आया था उसी बीच झगड़ा आपस मे बन गया जुनेद उबेद पुत्र गुड्डू तीनो लोगो ने मिलकर मेराज को पीटा मामला थाना कोतवाली उन्नाव पहोंचा मेराज ने उन तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कारया दूसरी तरफ गुड्डू ने भी मेराज के खिलफ मुकदमा दर्ज कारया दोनों लोग कोतवाली मे बैठे रहे बीते कुछ टाइम बाद आपस मे सुला समझौता हो गया दिनांक 26 नवंबर को मेराज के भांजे को फिर फोन कार के गुड्डु के लड़के जुनेद ने बुलाया ओर देसी कट्टा दिखा कर धमक्या कि अगर तुम बीच मे आये तो तुम्हे भी गोली मर देंगे मेराज के भांजे puls 24 फॉर न्यूज़ के एक पत्रकार है तो सीलिए बोले के बीच मे अगर तुम आये तो तुम्हे भी गोली मर देंगे मेराज के भांजे शाहरुख़ कोतवाली फिर से अपनी शिकयत को लेकर गए प्रसान ने एक्शन लिया तो तीनो घर से फरार हो गए पुलिस अभी जांच पड़ताल कार रहीं है
जुनेद कि प्रोफाइल फोटो
उबेद कि प्रोफाइल फोटो