जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिया गया कि चिन्हित माफियाओं को सजा दिलाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए। विशेष रूप से गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सके। कहा गया कि न्यायालय में गवाहों से शत-प्रतिशत साक्ष्य परीक्षण कराया जाए। पॉक्सो और महिला अपराध से सम्बन्धित मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जाए।
शासकीय अधिवक्ता और अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अभियोजन अधिकारीगण और शासकीय अधिवक्तागण सहित अन्य उपस्थित रहे।