Advertisement

बहराइच-पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन होंगे घर सरकारी अनुदान के साथ लाभार्थी अंश के लिया जा सकता बैंक से ऋण

http://satyarath.com/

उत्तरप्रदेश बहराइच
रिपोर्टर पंकज कुमार शुक्ला

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन होंगे घर
सरकारी अनुदान के साथ लाभार्थी अंश के लिया जा सकता बैंक से ऋण

बहराइच – जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 13 दिसम्बर 2023 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लांच की गई है। योजना अन्तर्गत सम्पूर्ण देश के लगभग 01 करोड़ घरों को नवीकरणीय ऊर्जा योजना से रौशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद हेतु विभिन्न क्षमता के 15000 सोलर रूफटाप स्थापना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया कि यूको बैंक द्वारा ‘‘यूको बैंक पीएम सूर्या घर’’ नवीकरणीय ऊर्जा योजना के तहत इच्छुक व्यक्तियों को सोलर रूफटाप स्थापना के लिए 7 प्रतिशत ब्याज पर लोन की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। सोलर रूफटाप स्थापना के लिए इच्छुक व्यक्ति जन समर्थ पोर्टल के लिंक जनसमर्थ डाट इन/सोलर-रूफ-टाप-स्कीम पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत एक किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप की कुल लागत रू. 65,000=00 के सापेक्ष केन्द्रानुदान 30,000=00 व राज्यानुदान रू. 15,000=00 कुल अनुदान रू. 45,000=00 तथा लाभार्थी अंशदान रू. 20,000=00 तथा दो किलोवाट क्षमता के लिए लागत रू. 1,30,000=00 के सापेक्ष केन्द्रानुदान 60,000=00 व राज्यानुदान रू. 30,000=00 कुल अनुदान रू. 90,000=00 तथा लाभार्थी अंशदान रू. 40,000=00 निर्धारित है। जबकि तीन किलोवाट की कुल लागत रू. 1,80,000=00, चार किलोवाट की लागत रू. 2,40,000=00, पांच किलोवाट की लागत रू. 2,75,000=00, छः किलोवाट की लागत रू. 3,30,000=00, सात किलोवाट की लागत रू. 3,85,000=00, आठ किलोवाट की लागत रू. 4,00,000=00, नौ किलोवाट की लागत रू. 4,50,000=00 तथा दस किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप की कुल लागत रू. 5,00,000=00 निर्धारित है।
डीएम ने बताया कि तीन किलोवाट से लेकर दस किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप की स्थापना पर लाभार्थी को कुल लागत के सापेक्ष केन्द्रानुदान 78,000=00 व राज्यानुदान रू. 30,000=00 कुल रू. 1,08,000=00 का अनुदान मिलेगा तथा शेष धनराशि लाभार्थी का अंशदान होगी। डीएम ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कोई भी व्यक्ति अपने एण्ड्रायड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सम्बन्धित पीएम सूर्य घर एैप व आइओएस पीएम-सूर्य घर एैप को डाउनलोड कर सकते हैं।*

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!