गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“पूर्व सपा विधायक “बाहुबली” “संतोष पाण्डेय” के खिलाफ विवेचक दरोगा ने दी गवाही”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बृहस्पतिवार को विवेचक दरोगा ने गवाही दी। एमपी /एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने विवेचक दरोगा से जिरह समाप्त होने के बाद शेष साक्ष्य के लिए 6 दिसंबर की तिथि नियत कर दी है।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उड़न दस्ता प्रभारी रहे वीडियो संदीप सिंह ने 24 फरवरी 2022 को लंभुआ के पूर्व बाहुबली सपा विधायक संतोष पाण्डेय और उनके कई समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाली देहात थाने में केस दर्ज कराया था। बीते दिनों कोर्ट ने गवाही न देने आने पर मौजूदा समय में अमेठी जिले के फुरसतगंज थाने में तैनात विवेचक दरोगा सुरेश कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बृहस्पतिवार को विवेचक दरोगा सुरेश कुमार गवाही देने के लिए कोर्ट में पेश हुए। उनसे पूर्व विधायक और अन्य आरोपियों के अधिवक्ता ने जिरह की। विवेचक से जिरह समाप्त होने के बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को खारिज कर दिया। उक्त मामले में शेष साक्ष्य के लिए 6 दिसंबर की तिथि नियत की गई है।