गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का “भव्य/ दिव्य” बाल शिविर एवम बाल पथ संचलन कल से “।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” के बाल स्वयंसेवकों का “भव्य एवं दिव्य” बाल शिविर / पथ संचलन 30 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर को समापन होगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुश भवनपुर –सुलतानपुर के सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर में हो रहा भव्य आयोजन। जिला प्रचारक श्री आशीष जी ने बताया कि पूरे जिले से जो बच्चे इस भव्य और दिव्य बाल शिविर एवं पथ संचलन में सम्मिलित होना चाहते हैं वह आ सकते हैं। जिसका शुल्क प्रति प्रतिभागी मात्र ₹20 रखा गया है।
इस बाल शिविर में कक्षा चतुर्थ से लेकर कक्षा नवम तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
प्रत्येक प्रतिभागी पूर्ण गणवेश(सफेद शर्ट, संघ का पैंट की खाकी रंग, काली टोपी, संघ का बेल्ट, फीट वाला काला जूता, संघ का मौजा खाकी रंग और दंड अनिवार्य होगा।
बाल स्वयंसेवक अपने साथ थाली, कटोरी, गिलास,ब्रश, मंजन, ओढ़ने का कंबल, डायरी, कलाम, तथा अन्य उपयोगी दैनिक सामग्री लायेंगे।
बाल स्वयंसेवकों को अपने साथ कोई भी कीमती सामान जैसे– मोबाइल,घड़ी आदि लाना वर्जित है।
खंड कार्यवाह श्री सोमेंद्र जी ने बताया कि गणेश हेतु बाल स्वयंसेवक सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य श्री अखिलेश जी से संपर्क कर सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर– 790 538 4536 है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाल्यावस्था से ही राष्ट्र भक्ति, गिरि कंदराओं में रहने वाले अभावग्रस्त देशवासियों से प्रेम, और समरसता की भावना को जागृत करने का कार्य बाल शिविर एवम पथ संचलन के माध्यम से जागृत करता है।
जिससे हमारी आने वाली युवा पीढ़ी देशभक्ति की भावना से ओत–,प्रोत हो और अपना समाज, देश एक सशक्त समाज, और सशक्त राष्ट्र बनकर पूरे विश्व का मार्गदर्शन करें।
“सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यंतु, मां कश्चित दुख भाग भावेत,”।
के लक्ष्य की हम भारतवासी प्राप्ति कर सकें।