बरेली 28 नवंबर सिंपल आर के एजुकेशन स्कूल में नशामुक्तिु एवंस्वच्छता का संदेश देते हुए छात्र-छात्राओं दरा डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया बरेली नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट सिलवाह
सिम्पल आर के एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया,
स्कूल के सभी छात्रों को चार हाउस में बाँटा गया है, स्कूल में जो भी आयोजन होता है उसमें बच्चों के योगदान के अनुसारछात्रों को एवं उनके हाउस को पुरस्कृत किया जाता है,
विद्यालय अपने सफलता के 25 वर्ष पूर्ण कर चुका है इस कारण विद्यालय में इस वर्ष विशेष आयोजन किये जा रहे हैं यह डांस कॉम्पटीशन इन्ही आयोजनों का एक हिस्सा है, इस डांस कॉम्पटीशन में छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया विद्यालय में होने वाले आयोजनों की विशेषता यह रहती है कि इनमे छात्र छात्राओं के हाउस के कैप्टेन और वॉइस कैप्टेन आयोजन की जिम्मेदारी पूरी तरह निभाते हैं,
विद्यालय के इस डांस कॉम्पटीन में ब्लू हाउस के बच्चों ने बाजी मारी जितने भी विजेता रहे वह ब्लू हाउस के हैं l
ग्रुप डांस में जूनियर ग्रुप का विजेता ग्रुप ब्लू हाउस रहा जिसमे सिद्धिका राजपूत और श्रेया सिलावट थी,
सीनियर ग्रुप के विजेता ग्रुप में परी राय, स्नेहा पटेल और प्रिया धाकड़ थी यह ग्रुप भी ब्लू हाउस का है,
एकल डांस प्रतियोगिता में सीनियर विजेता अनुष्का दुबे एवं जूनियर विजेता अनुश्री शर्मा एवं राधिका रघुवंशी रही दोनों को बराबर अंक मिले,
विध्यालय के इस प्रकार के आयोजनों के प्रमुख सूत्रधार संचालक पवन चतुर्वेदी रहते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि विद्यालय के छात्र एजुकेशन के साथ साथ अन्य गति विधियों में भी भाग लेकर अपना चहुमुँखी विकास करें,जब से विद्यालय खुला है तब से विद्यालय खेलों का आयोजन विशेष रूप से करता रहा है नगर में सिंपल आर के एजुकेशन पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के आयोजनों के लिए विख्यात रहा है इसलिएविद्यालय बरेली एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है, इस कार्यक्रम की प्रशंसा छात्रों के पालकों द्वारा एवं नगर के अतिथि गणों ने की सिंपल आर एजुकेशन स्कूलद्वारा इस प्रकार के सराहनीय कार्य किए जाते हैं