रिपोर्टर आसिफ नवाज
महाराजगंज सोनौली: सोनौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दो जगहों पे ताबड़तोड़ छापेमारी में 98 बोरी ब्रान एक पिकअप बरामद
मिली खबरों के अनुसार सोनौली पुलिस को सूत्रों द्वारा मिली खबरों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप चेकिंग के दौरान ग्राम हरदी डाली के दक्षिण टोला के पास अभियुक्त गणेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम सुन्डी थाना नौतनवां का निवासी है दूसरा अभियुक्त अरबाज अली पुत्र नजाबुद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी नौतनवां वार्ड नं 16 बहादुरशाह नगर भुण्डी मोहल्ले के पास से 60 बोरी ब्रान और एक पिकअप बोलैरो जिसका न.UP 56 AT 4424 को पुलिस द्वारा बरामद किया गया दूसरी कार्यवाही सूत्रों द्वारा मिली खबरों के अनुसार ग्राम हरदी डाली के अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप मुर्गी फार्म के पास 38 बोरी ब्रान लावारिस हालत में बरामद हुआ,जिसे धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई