सिल्वर मॅडल विजेता ललित बिश्या शिंगौडे का सन्मान
गोवा ( अजय जल्मी )
कुर्टी फोंडा के कामाक्षी उच्च माध्यमिक विद्यालय मे पढाई करनेवाला ललित बिश्या शिंगौडे ने थाईबाॅक्सिंग इंडिया फेडरेशन ने आयोजित की आशियाई बाॅक्सिंग प्रतियोगीता मे हिस्सा लिया था । इस प्रतियोगीता मे ५६ किलो गट की प्रतियोगीता मे सिल्वर मॅडल जीता था ।जिस वजह से विध्यालय और गोवा राज्य की किर्ती बढ चुकी थी ।
कुर्टी फोंडा के कामाक्षी उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित खास कार्यक्रम मे शिक्षण संस्था अध्यक्ष विनायक नाईक जीने मॅडल विजेता ललित बिश्या शिंगौडे का सन्मान किया ।शिक्षक और छात्रो ने सन्मानित ललित शिंगौडे को शुभकामना दी ।