संवाददाता -शिव सिंह भातरा
दिनांक -28/11/2024
बाल विवाह शारीरिक व मानसिक विकास में भी उत्पन्न करता है बाधा – मृदुल कच्छावा
भरतपुर. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार देश भर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया l इस अवसर पर भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ l जिला पुलिस अधीक्षक ने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त कार्यालय स्टाफ को बाल विवाह उन्मूलन के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई l उन्होंने कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन है, बल्कि यह उनके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में भी बाधा उत्पन्न करता है l कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाल विवाह उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया l अभियान के तहत संपूर्ण जिले में जागरूकता कार्यक्रम,स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद,और बाल विवाह रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे l इस कार्यक्रम के द्वारा संपूर्ण जिले में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और उसे पूरी तरह समाप्त करने के उद्देश्य को मजबूती प्रदान की गई है