शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में संविधान दिवस पर प्रार्थना सभा एवं व्याख्यान का आयोजन
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट सिलवाह
दिनांक 26/11/24 को संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बरेली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें योगेश धाकड़ द्वारा विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं संविधान में निहित मूल कर्तव्य एवं अधिकार के महत्व को समझाया। महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि,संदीप चौहान द्वारा विद्यार्थियों को संविधान पालन की शपथ दिलवाई गई ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ नीरज दुबे द्वारा सभी को संविधान पढ़ने एवं पालन करने के लिए प्रेरित किया किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एस के बक्शी, डॉ आर एन सक्सेना, डॉ जयंती सोनवानी, डॉ ए एन रघुवंशी, संतोष कुमार वर्मा,डॉ देवेंद्र अहिरवार, डॉ सुनील सिंह चौहान, सुरभी प्रिया, नीलू यादव, अखिलेश खटीक तोमर, डॉ देवश्री बघमार, डॉ राजेश कचौली, डॉ ए एस मेहरा, डॉ वंदना सोनी, डॉ अन्नपूर्णा सिंह, डॉ डी एस चौहान, एवं अरुण दुबे, रुद्रपाल सिंह राजपूत, राजपाल सिंह राजपूत, केके लोधी ,भारती धाकड़, सुमेर सिंह, रघुनाथ मेहरा, महेश विश्वकर्मा,सुनील साहू, सचिन डागोर, प्रकाश डागोर एवं शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा।