मथुरा से पधारे बाबा जय गुरुदेव जी के उत्तराधिकारी परम पूज्य पंकज दास जी महाराज जी ने अपने दिव्य वचनों लोगो को नशा का परित्याग करके शुद्ध शाकाहारी बनने के लिए दिया प्रवचन।
यह खबर जिला बहराइच के मिहीपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा करीकोट मेला मैदान से है।
आज दिनांक 27 नवंबर 2024 दिन बुधवार को बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी परम पूज्य पंकज दास जी महाराज करिकोट उर्रा के मेला मैदान में पधारे हैं।
महाराज जी के सत्संग को सुनने के लिए विशाल संख्या में भक्त जनों की भीड़ देखने को मिली।
महाराज जी के उपस्थित होने पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से स्वागत सम्मान माल्यार्पण किया गया।
महाराज जी ने अपने दिव्य प्रवचन से समस्त जनमानस का मन मोह लिया।
महाराज जी के प्रवचन को सुनने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे काफी देर तक समय की परवाह न करते हुए सत्संग को सुनते रहे।
इस सत्संग आयोजन में विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई है और दूर-दूर से आए लोग भंडारे का प्रसाद ले रहे हैं।
सत्संग के तुरंत बाद जो लोग नाम दान लेने के लिए इच्छुक हैं महाराज जी उनको बाबा जय गुरुदेव के द्वारा जगाया हुआ जय गुरुदेव नाम प्रभु का नाम दान देकर उनका कल्याण करेंगे और अपना शिष्य स्वीकार करेंगे।
बाबा जी के द्वारा चिकित्सा सेवा की भी व्यवस्था की गई है यदि सत्संग के दौरान किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो उसकी तुरंत इलाज इसी कारीकोट मेला मैदान में योग्य डॉक्टर के द्वारा की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मोतीपुर थाने की पुलिस बल भी सत्संग के आयोजन में उपस्थित है।
मोतीपुर पुलिस के द्वारा सभी जन सामान्य लोगों से निरंतर अपील की जाती है की सभी लोग शांति व्यवस्था को बनाए रखें।
संवाददाता- प्रेम नारायण शुक्ला मिहिनपुरवा ,बहराइच, उत्तर प्रदेश 8090003850