अचानक टायर फटने से पलटी पिकअप गाड़ी एक की मौत दो दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा शाहपुरा जिले के पारोली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पिकअप गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलटी खा गई इस घटना में चौदह महिलाओ सहित 26 लोग घायल हो गए घटना के बाद घायल व्यक्तियो कि चीख पुकार मच गई आस पास इलाके में मौजूद लोगों ने व पारोली थाना पुलिस द्वारा घायलों को पारोली चिकित्सालय ले जाया गया जहां से करीबन दस लोगो को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रैफर किया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई बताया गया कि माली समाज के ये लोग रेण कस्बे के रहने वाले हैं जोकि रिश्तेदार की मौत हुई थी जहां अंतिम संस्कार में शामिल होने पारोली जा रहे थे