गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरो चीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर ,उत्तर प्रदेश
“आंगनबाड़ी केंद्रों के राशन वितरण की जांच आधार में लटकी”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए चावल का वितरण कई महीनों से नहीं हो रहा है। कार्यकत्रियों ने कोटेदारों पर राशन न देने का आरोप लगाया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस मामले की जानकारी…
आंगनबाड़ी केन्द्रों के राशन जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए मिलने वाले चावल का वितरण कई माह से नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कोटेदारों पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सीडीपीओ के माध्यम से राशन नहीं मिलने वाले केन्द्रों की सूचना पूर्ति विभाग को मुहैया करा दी है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के राशन की कालाबाजारी करने के मामले की जांच अधर में लटकी है। पूर्ति विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया जा रहा है कि कोटेदार ज्यादातर आंगनबाड़ी को राशन दिए हैं। जिसकी रिसीविंग भी है।