गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरो चीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
“जल जीवन मिशन का काम चढ़ा सुस्ती व लापरवाही की भेंट”।
सत्यार्थ न्यूज़ (बल्दीराय)सुलतानपुर: केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते काफी सुस्त हो गई है। कार्यकारी संस्था द्वारा गांव में खुदाई करके पाइप डालकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन तो कर दिया गया है। परंतु पाइप लाइन के गड्ढे जैसे के तैसे नजर आ रहे है। बच्चे बुजुर्गों के चोटिल होने का खतरा है। अधिकांश गांव में नल की टोटी नहीं लगाई गई है। जल जीवन मिशन द्वारा लगाई गई खाली पाइप ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है।
जल जीवन मिशन का उद्देश्य था कि प्रत्येक गांव में हर घर नल हो। ग्रामीण स्वच्छ व शुद्ध जल का उपयोग करें। इसके लिए रजिस्टर्ड कार्यदायी संस्था को गांव-गांव में पानी पहुंचाने के लिए आधुनिक उपकरणों को लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कार्यदाई संस्था द्वारा गांव में खुदाई करते हुए प्रत्येक घरों तक पाइप डाल दी गई है। लेकिन अभी तक इन पाइपों में नल की टोटी नहीं लगी है। ग्रामीण बताते हैं कि चार-पांच माह पूर्व कार्यकारी संस्था के कर्मचारी खुदाई करके पाइप तो डाल दी। लेकिन अभी तक उसमें टोटी नहीं लगाई गई। जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। कहीं-कहीं खाना पूर्ति को लेकर ट्रायल भी शुरू हो गया है। जल जीवन मिशन की बाकी स्थिति राम भरोसे चल रही है।