फ़तनपुर/गौरा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
कार और बाइक की हुई जोरदार टक्कर,धू धू कर जली बाइक
गौरा। फतनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइव 31पर सेनापुर गांव के समीप फ़तनपुर पेट्रोल पंप के समीप रानीगंज की तरफ से आ रही कार और जौनपुर की तरफ से आ रही बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को प्राइवेट गाड़ी से प्राथमिक उपचार के लिए गौरा सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर फ़तनपुर पुलिस, सीओ रानीगंज और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रही।