जरूरतमंदों की मदद करना ही वास्तविक मानव धर्म है। बीते पांच वर्षों से गरीब-असहायों की सहायता कर रहे गंगोत्री मानव सेवा फाउंडेशन ने शक्तिफार्म नंबर-4 के एक परिवार की बेटी की शादी के लिए सोलह हजार रूपये, साड़ी, कपड़े देकर सहायता दिया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष तापस विश्वास ने बताया कि यह सहायता परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दी गई, ताकि बेटी की शादी बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी फाउंडेशन उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के गरीब-असहायों, वृद्धजनों की आर्थिक मदद के साथ-साथ बेरोजगारी से जूझ रहें युवाओं की आजीविका के लिए सहायता करती है। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शिमुल हालदार ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना है। किसी बेटी की शादी में सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात है।” फाउंडेशन की इस पहल की स्थानीय समाजसेवी विश्वजीत हालदार ने सराहना करते हुए इसे समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। सहायता प्राप्त परिवार ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। फाउंडेशन ने आगे भी इस तरह की सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष तापस विश्वास, सचिव नरेश विश्वास, कोषाध्यक्ष शिमुल हालदार, वरिष्ठ सदस्य बाबू सरकार, समीरन विश्वास, सौरभ विश्वास, कन्या के पिता दुखीराम शील, माता सुनीता शील सहित शक्तिफार्म के वरिष्ठ समाजसेवी विश्वजीत हालदार, प्रकाश अधिकारी, विश्वो मण्डल, गोविंद बैरागी, अंकित विश्वास, हरिपद राय, गौतम सरकार, तापस सरकार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।