अपेक्स कैरियर क्लासेज(भगवान टॉकीज,आगरा) में स्थित कोचिंग में
विद्यार्थियों ने मनाया जन्मदिन महोत्सव
हरिओम तोमर संवाददाता तहसील-खेरागढ़ जनपद-आगरा
अपेक्स कोचिंग के मैनेजर श्री विकाश शर्मा जी सरल स्वभाव के धनी एवं विद्यार्थियों के चहेते सर जी,हिंदी जगत में और संस्कृत साहित्य में अपनी अच्छी पहचान बनाने वाले सर श्री प्रवीण कुमार शर्मा(शास्त्री जी) का 41 वे जन्मदिन महोत्सव विद्यार्थियों ने खूब धूमधाम से मनाया, और साथ सभी शिक्षक बंधुओं ने एवं विद्यार्थियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी
जिसमें शिक्षक गण प्रभात सर,दीपेश सर,मनोज सर,राठौड़ सर आदि शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यार्थियों को दिशा निर्देश भी दिए सदा सत्य मार्ग पर चलना चाहिए, कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, शिक्षा के साथ- साथ अपनी संस्कृति को नहीं भुलना चाहिए, अपने से बड़ों का ससम्मान करना चाहिए आदि शिक्षा संबंधी जानकारी दी सर प्रवीण शर्मा जी ने बताया कि बच्चें जब तक जिम्मेदारी नहीं लेते है वो घर वालों के लिए बच्चे रहते है साथ ही अध्यापक के लिए पूरी जिन्दगी भर बच्चें रहते है और माता – पिता के बाद प्रथम गुरु का दर्जा अध्यापक को दिया जाता है
जिससे बच्चा अगर समझ जाए तो मित्रता का व्यवहार भी करने लगता है, बच्चों को हमेशा आगे बढ़ते देखना माता – पिता के बाद दूसरी जिसको खुशी मिलती है वो अध्यापक होता है, अध्यापक ही बच्चों को आगे बढ़ते देखना चाहता है साथ ही मेहनत भी करता है जिससे विद्यार्थी को मार्ग र्दशन मिलता जाता है। अध्यापक को हमेशा ईमानदारी और देशभक्ति को देखते हुए सभी विद्यार्थियों के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए । सर प्रवीण शर्मा ने एक दोहा “निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा” के माध्यम से शिक्षक का महत्व बताया । और कोचिंग प्रबन्धक सर श्री विकास शर्मा जी ने बताया कि बच्चें मन के सच्चे होते है, बच्चों को सदैव अध्ययन में ध्यान रखना चाहिए, एक दृष्टांत सुनाया “जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नहीं…
कठिनाइयों से बढ़कर कोई परीक्षा नहीं और…
समय से बड़ा कोई शिक्षक नहीं…” के साथ ही अपनी वाणी को विराम दिया विद्या धन सर्वोपरि का उदघोष भी किया। जन्मदिन महोत्सव में
लवकुश शर्मा,मनोज परमार,
अश्विनी देवव्रत,अंशु, किरन, लता शर्मा,काजल,आयुषी,मंशा, लक्ष्मी,स्वाति,लक्ष्मी आदि छात्र-छात्राओं ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जन्मदिन महोत्सव में उपस्थित रहे