अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा दिल्ली से रजिस्टर्ड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान बाबूलाल जी आर्य साहब ने इच्छा नियुक्ति पत्र जारी किया
श्री मान भोमाराम देवाराम जी परिहार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा समिति में उपाध्यक्ष मनोनीत किया
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा दिल्ली से रजिस्टर्ड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान बाबूलाल आर्य जी के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया उस कार्यकारिणी समिति में राजाबली विकास समिति गांधीधाम के अध्यक्ष श्री मान भोमाराम देवाराम जी परिहार मूल निवासी बारी परगना कोठार हाल निवासी गांधीधाम को उनकी कार्य शैली को मद्दे नजर रखते हुवे उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया. कल रविवार के कार्यक्रम में राजाबली मंदिर में पधारे हुए श्री मान महेश जी तारा जी दाना संपूर्ण गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके साथ पधारे समाज अग्रणीय तथा गांधीधाम निवासित समस्त क्षत्रिय सरगरा समाज के काफी संख्या एकत्रित हुवे अग्रणियों द्वारा श्री मान भोमाराम जी का भव्य स्वागत किया गया