महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों का मण्डलायुक्त द्वारा किया गया निरीक्षण
प्रयागराज इरफान खान की रिपोर्ट
प्रयागराज – महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों में से कुछ कार्यों का निरीक्षण मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा तेलियरगंज शिवकुटी पुलिस चौकी से गंगा किनारे तक नाली एवं सड़क नवनिर्माण, लखनऊ- फाफामऊ रोड तिराहे पर कराए जा रहे चौड़ीकरण, फाफामऊ रेलवे स्टेशन के आगे फाफामऊ-सहसों मार्ग पर कराए जा रहे चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण, 40 नंबर गुमटी पर कराए गए सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मैन पॉवर बढ़ाकर सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपेक्षित गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा नुरुल्ला रोड तथा दरियाबाद रोड पर कराए जा रहे, नाली निर्माण, सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई। नाली का अलाइनमेंट, स्लोप, सरिया तथा मिक्सचर का अनुपात ठीक नहीं पाया गया।इलेक्ट्रिक पोल्स हेतु बनाए गए फाउंडेशन के मिक्सचर का अनुपात भी सही नहीं था। हैमर मशीन से स्ट्रेंथ टेस्टिंग कराए जाने पर फाउंडेशन की स्ट्रेंथ मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उसे यथा संभव तत्काल ठीक कराते हुए सभी कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।