ख्याति सोनी ने कोयलांचल में अपनी प्रतिष्ठा से किया नाम रोशन
संवाद दाता देवीनाथ लोखंडे बैतुल
ख्याति सोनी ने शिक्षा में जिला स्तरीय ओलंपियाड में सहभागिता का प्रमाण पत्र हासिल कर
पाथाखेड़ा के शासकीय स्कूल का नाम किया रोशन।
खबर
संवाद दाता देवीनाथ लोखंडे बैतुल
बैतूल जिले के सारणी क्षेत्र पाथाखेड़ा के पी.एम.श्री. एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अध्ययनरत कक्षा 4 की होनहार छात्रा हंसिका (ख्याति सोनी) ने राज्य शिक्षा केंद्र,स्कूल शिक्षा विभाग,मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित द जिला स्तरीय ओलंपियाड 2023-24 में कक्षा 3 में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने अंग्रेज़ी (World Power Championship) के प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अपने ज्ञान और कौशल का परिचय देते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
ख्याति अपने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय की एकमात्र छात्रा हैं,जिन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रमाण पत्र प्राप्त करने में अपनी जगह बनाई और जिला स्तर तक पहुंचकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के समस्त गुरुजनों ने उन्हें सभी विद्यार्थियों के बीच सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
ख्याति के पिता,अजय सोनी,ने इस गौरवशाली क्षण पर कहा, “मेरी बेटी की इस उपलब्धि ने हमारे परिवार और शासकीय स्कूल का सर गर्व से ऊंचा किया है। हम उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहें उन्होंने इसका श्रेय उनके समस्त स्कूल के सम्मानित गुरुजनों और ख्याति की मां दीपमाला सोनी और उनकी खंडवा में निवासरत बुआ नीता बौरासी को दिया।”
विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने ख्याति की इस मेहनत और लगन को सराहा और अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
ख्याति के पिता अजय सोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी लाडो बेटी जिन्हें वे हंसिका के नाम से घर में बुलाते हैं उनके लिए खूब पढ़ो और आगे बढ़ो,लाडो बेटी हंसिका जैसे शब्द कहकर प्रेरित किया।