विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी
भीषण लापरवाही, कब्रिस्तान, खलिहान, काज़ी हाउस, खेल मैदान, खाद के गड्ढे, अंबेडकर पार्क, चकमार्ग आदि की भूमि को प्रशासन की लापरवाही के चलते वजूद खोते जा रहे हैं
जनपद खीरी/तहसील पलिया कोतवाली क्षेत्र भीरा खीरी में लेखपाल और तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। जिसकी गांव के ही संभ्रांत व्यक्तियों व मुस्लिम समुदायो आदि के द्वारा शिकायत की गई थी। जिस पर आज तक तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक किसी भी प्रकार की कृत विधिक कार्यवाही करते नजर नही आए लेकिन जब शिकायतकर्ताओं व संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा लेखपाल से शांति व्यवस्था कायम रखने व विधिक कार्यवाही के एवज में सूचना दे कर पूछा गया तो उल्टा लेखपाल महोदय ने थाना प्रभारी भीरा से ही शिकायत कर डाली जिससे लेखपाल महोदय की पब्लिक सर्वेंट की संबोधन में सवालिया निशान लगता हुआ नजर आ रहा है। कब्रिस्तान की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को आज तक प्रशासन हटाने की व विधिक कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पाया सूत्रों से पता लगा है की मोटी रकम लेकर प्रशासन चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहा है। साथ ही कब्रिस्तान में कब्जे को लेकर विवाद भीरा नगर पंचायत में अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसी दिन हो सकता है बड़ा आंदोलन,
नगर पंचायत भीरा में कब्रिस्तान की जगह पर खेला जा रहा लेखपाल व तहसील प्रशासन द्वारा खेल,
कब्रिस्तान की जगह पर प्रधानमंत्री आवास योजना बनने की स्वीकृत लेखपाल द्वारा दी गयी थी,मुस्लिम समुदाय ने उठाया था ऐतराज,जिसपर नोटिस जारी कर प्रशासन कर रहा गुमराह,अभी तक नही हुई धन की रिकवरी व कब्रिस्तान की जगह खाली
भीरा जामा मस्जिद कमेटी बहुत जल्द करेगी बड़े आंदोलन का रुख ,अगर नही हुआ कब्रिस्तान की जगह से अतिक्रमण खाली व दोषी लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही