रिपोर्टर लेखराज शर्मा
बारां
ग्राम विकास समिति फेडरेशन सदस्यो का फेडरेशन की अवधारणा व संचालन पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
शाहबाद उपखंड में ब्रीड फोर द वर्ल्ड के सहयोग से प्रयत्न संस्था शाहाबाद द्वारा संचालित आजीविका विकास के माध्यम से कुपोषण को परास्त करना परियोजना के अंतर्गत दिनांक 21 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 तक प्रयत्न संस्था परिसर शाहाबाद में ग्राम विकास समिति फेडरेशन सदस्यो का फेडरेशन की अवधारणा व संचालन पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण के उद्देश्य , संस्थागत व परियोजनागत गतिविधियों की विस्तृत जानकारी के साथ संगठन निर्माण, संगठन के कार्य व महत्व पर जोर देते हुये संगठन विकास के चरण पर विस्तृत जानकारी दी गई समुदाय आधारित व्यवस्थाओं के निर्माण में ग्राम विकास समिति फेडरेशन सदस्यो की भूमिका एवं मजबूतीकरण, संसाधन जुटाना मुख्य फोकस रहा प्रशिक्षण में चर्चा के मुख्य विषय फेडरेशन संचालन प्रक्रिया, उप समितिओ का गठन, फेडरेशन पदाधिकारियो की भूमिका व जिम्मेदरियो, फेडरेशन मे आय के स्रोत फेडरेशन का ब्लॉक व जिला स्तर पर विभिन्न विभागो के साथ सवनमव्य , ग्राम स्तरीय योजनाओ व सेवाओ की निगरानी व्यवस्था, व फेडरेशन के स्थायितव पर जोर दिया गया साथ ही समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंध की विस्तृत जानकारी देते हुए व्यवस्था निर्माण पर जोर दिया गया प्रशिक्षण में 30 गांवों से 35 ग्राम विकास समिति फेडरेशन सदस्यो ने भागीदारी की जिसमें कृषि विभाग से नीरज शर्मा, प्रयत्न संस्था से परियोजना अधिकारी रजनी जेन, सहायक परियोजना अधिकारी हेमराज मेहता, शत्रुघ्न गोस्वामी ,संजू रुद्रा सुरेंद्र, श्रीचंद यादव, कल्याण मेहता, हेमेंद्र चौधरी, राकेश सहरिया , आदि का सहयोग रहा