कुरवाई-विदिशा एमपी (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
स्कूलों का औचक निरीक्षण जारी बच्चों के हाजिर जवाब से डीपीसी प्रभावित हुए।
..
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिले की सभी शासकीय स्कूलों में अध्यापन कार्य नियमित हो बच्चे स्कूल हर रोज आएं परीक्षा पूर्व ।तैयारियों से संबंधित सभी आयामों से अवगत हो के औचक निरीक्षण हेतु विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशों पर अध्यापन कार्य कराने वाले गुरूजन समय पर स्कूलों में उपस्थित होकर शैक्षणिक कार्यों का संपादन कर रहे हैं कि नहीं इत्यादि की क्रास- मांनीटरिंग के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इसी कड़ी के तहत आज डीपीसी श्री आर पी लखेरा ने ।बासौदा विकास खंड की अनेक स्कूलों का निरीक्षण किया है। उन्होंने प्राथमिक शाला मर्दा खेड़ी ब्लॉक बासोदा में शिक्षकों का कार्य ।सराहनीय पाया।क्लास एक के बच्चे भी जोड़ – घटाना कर पा रहे है।क्लास 3 के बच्चे इंग्लिश के वाक्य पढ़ पा रहे है। क्लास 2 के सभी ।बच्चे जोड़ना घटना कर पा रहे हैं दर्ज 34 में से 27 उपस्थित पाए गए हैं।