कुरवाई-विदिशा एमपी (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
थाना कुरवाई अन्तर्गत चौकी मेहलुआ हरिसिह हायर सेकेड्री स्कूल में किया गया जन चेतना शिविर का आयोजन।
..
आज दिनांक 22/11/24 पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे जी एवं एस.डी.ओ.पी. मनीष राज के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराध साइबर फ्रॉड संबंधी अपराधों की जानकारी एवं बचाव हेतु जन चेतना शिविर कस्बा में आयोजित किया जिसमें ।एसडीओपी कुरवाई चौकी प्रभारी मेहलुआ शंकर दयाल यादव आर0 859 महेन्द्र लोधी महिला आर0 डिप्पी राय द्वारा जन चेतना शिविर आयोजित किया गया उक्त संबंध में जानकारी दी गई एवं बच्चो की ।समस्याओ को सुना गया एव बच्चो पर घटित अपराध के संवंध में ।जानकारी दी गई तथा बच्चो को साइबर अपराध कैसे घटित हो रहे हैं एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी। नशे के संबंध में न करने हेतु ।समझाइस दी गई, आसपास अवैध गतिविधियों की जानकारी थाने पर देने हेतु कहा गया एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जानकारी दी गई