सीतापुर से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र तिवारी
भगवान चित्रगुप्त कथा वाचन , व्यास गद्दी पर, नैमिशारण्य सीतापुर में, पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किया गया,
जिसका आयोजन मुख्य रूप से जे0बी0 ट्रस्ट जवाहर भवन, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष व कथा लेखक श्री बलदाऊ जी द्वारा किया गया। कथा के यजमान ट्रस्ट अध्यक्ष दीपक श्रीवतव व नैमिष प्रभारी संजीव सक्सेना सपत्नीक रहे। श्रवण हेतु कटिहार बिहार से आध्यात्मिक गुरु रंजीत सिन्हा, मुंबई से अजय अस्थाना, हैदराबाद से बी0के0 कर्ण, जयपुर से चित्रगुप्त समाज के श्री सूर्यकांत कुलश्रश्रेष्ठ, अरुण सक्सेना, सतना से मनोज श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ से कश्यप जी, बस्ती से शिवपूजन, प्रयागराज से मंजेश श्रीवास्तव आदि भी पधारे और कथा का रसास्वादन किया। कथा श्रवण हेतु लखनऊ से दिनेश श्रीवास्तव, यू0 पी0 श्रीवताव के साथ साथ जे0 बी0 ट्रस्ट महामंत्री अमित श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष अंकेश श्रीवास्तव के साथ साथ नैमिष शाखा के अध्यक्ष सुशील सक्सेना, उपाध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, मंत्री ज्ञान श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, अमित सक्सेना आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों ने उपस्थित रहकर रसपान किया। अंत में गुरुकुल के लगभग 50 बटुकों को प्रशाद ग्रहण कराकर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर भंडारा संपन्न हुआ।