गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश
“रिटायर्ड सैनिक सहित छह पर मुकदमा।”5 महीने पहले दोनों पक्षों को किया गया पाबंद”।
सत्यार्थ न्यूज़ (नरायनपुर) कूरेभार सुलतानपुर: रिटायर्ड रोडवेज कर्मी मर्डर केस में मृतक के बेटे ने रिटायर्ड सैनिक सहित चार भाइयों और तीन चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। मृतक के बेटे का कहना है कि उसके पिता की हत्या पुराने मुकदमे में सुलह समझौता और जमीनी विवाद को लेकर की गई है। तीन आरोपितों सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
“दोनों ओर से दर्ज हैं दो-दो मुकदमे”।
मृतक सुरेंद्र प्रताप पाण्डेय और कैलाश नाथ मिश्रा के बीच घर के पास स्थित एक भूखंड को लेकर पुराना विवाद चल आ रहा है। जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है। इसी भूखंड को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है। जिसमें दोनों ओर से 2015 से लेकर 2023 तक दो दो मुकदमे दर्ज हैं।
मृतक सुरेंद्र प्रताप पांडे पर दो मुकदमे दर्ज होने के पश्चात 110 जी की कार्यवाही की गई थी। जबकि सुरेंद्र प्रताप पांडे ने अपने विपक्षियों पर वर्ष 2021 में धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक के बेटे अभिषेक पांडे ने इसी मुकदमे को लेकर हत्या किए जाने की बात कही है।
“पूर्व सैनिक का नहीं कैंसिल हुआ था असलहा लाइसेंस”।
गोसाईगंज पुलिस ने 5 माह पूर्व सुरेंद्र प्रताप पांडे के पक्ष से चार और कैलाश नाथ मिश्र के पक्ष से भी चार लोगों पर पाबंद करने की कार्यवाही की थी। इसके लिए आठ लोगों को एक एक लाख रुपए का मुचलका भरना पड़ा था। इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष गोसाईगंज ने की है। पाबंद समय के अंदर ही सुरेंद्र प्रताप पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्यारोपित कैलाश नाथ मिश्रा रिटायर्ड फौजी है। उसके नाम एक लाइसेंसी असलहा है। जिसको लेकर मृतक के भाई ने पूर्व में कई बार शिकायत करने की बात उच्च अधिकारियों से कही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गोसाईगंज प्रेमचंद सिंह ने बताया आरोपी पूर्व सैनिक है। वह कहीं प्राइवेट नौकरी करता था। मुझको इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
“सिर में मारी थी गोली”।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर ग्राम सभा अंतर्गत सहाय पांडे का पुरवा निवासी सुरेंद्र प्रताप पांडे रविवार शाम को सुदनापुर बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से घर आ रहे थे। जमीनी विवाद और पुराने मुकदमे में सुलह समझौता को लेकर रजनपुर गांव के पास सुरेंद्र पांडे को कैलाश नाथ मिश्रा, अंकित मिश्रा,बद्री प्रसाद मिश्रा और आदित्य मिश्रा ने तीन चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर कूट रचित ढंग से सिर में गोली मार दी। जिसमें सुरेंद्र प्रताप पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
“पुलिस हिरासत में है तीन”।
मृतक के बेटे अभिषेक कुमार पांडे ने कैलाश नाथ मिश्र पुत्र जगदीश मिश्रा, अंकित मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा, बद्री प्रसाद पुत्र जगदीश, आदित्य मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा और तीन चार ज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने जारी बयान में तीन को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।
वही गोसाईगंज थाना अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह का कहना है कि तीन-चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। आरोपियों के धर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व रोडवेज कर्मी की हत्या के बाद सहाय पांडे का पुरवा (नरायनपुर) गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं।