सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा गांव की रोही में हिरण शिकार की घटना सामने आई है।आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारो की जानकारी मिलने पर वन विभाग के रेंजर सुभाष वर्मा सहायक वनपाल धनपत बाना महिला वन रक्षक राजू सेवग,मंजू की टीम आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां तीन शिकारियों को दबोचा गया जिनके कब्जे से शिकार किए गए हिरण का मांस व एक टोपीदार बंदूक जप्त की गई है। तीनों आरोपियों नानूराम उम्र 72साल पुत्र भोलूराम बावरी मोमासर बास गोरधन बावरी 40 पुत्र भोलूराम बावरी,इंद्राज बावरी 50 पुत्र सोहनलाल निवासी बामनवास झुन्झुनू निवासी को वन्य जीव अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच शुरू की गई।