Advertisement

भीलवाड़ा में आरोपियों और पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से दो आरोपी घायल-

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

भीलवाड़ा में आरोपियों और पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से दो आरोपी घायल-

जमीन मामले का चल रहा था विवाद-

भीलवाड़ा-

क्षेत्र में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका नजारा रविवार को हरणी महादेव क्षेत्र में देखने को मिला।शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में गत 6 नवंबर को कांग्रेस नेता पुष्पा सुराणा और उनके पति पर हुई फायरिंग हुई थी। फायरिंग में लिप्त आरोपियों को पकड़ने के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आरोपियों ने गोली चलाई, जो एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट से टकराई। जवाबी फायरिंग में दो आरोपी पांव में गोली लगने से घायल हो गए।
शास्त्रीनगर में फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने एसआईटी का गठन किया। जिसमें सीओ, एसएचओ कोतवाली व पुलिस लाइन के अधिकारियों को शामिल किया। एसआईटी लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। इसी बीच रविवार रात आरोपियों के हरणी गांव के आसपास छुपे होने की सूचना मिली।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली थानाधिकारी राजपाल सिंह को इंस्पेक्टर सुरजीत ने बताया कि शास्त्री नगर क्षेत्र में हुई फायरिंग मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान हरणी महादेव से मंगरोप रोड पर आरोपियों के छिपे होने की सूचना जरिए मुखबिर मिली। इस पर पुलिस टीम हरणी महादेव क्षेत्र में पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। इसमें दो आरोपी कमलेश जांगिड़ और राहुल सेन की पांव में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को डिटेन कर घायल होने से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। एसपी धर्मेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी पारस जैन और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

फायरिंग जमीन विवाद और लेन-देन की रंजिश को लेकर की गई। हमला करने वाला मुख्य आरोपी बालूराम जाट इस परिवार का परिचित होने के साथ ही घर पर दूध सप्लाई भी करता था। सुराणा ने अपनी कोई जमीन किसी अन्य को बेच दी थी। इसको लेकर बालू जाट नाराज था। उसका कहना था कि जमीन उसकी है और उससे बिना पूछे कैसे बेच दी।

इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच एकाध बार समझौता वार्ता भी हुई, लेकिन हल नहीं निकला।
रविवार को पुलिस और आरोपियों के बीच गोली चली जिसकी आरोपियों द्वारा पुलिस पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से कोई हानि नहीं हुई। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो आरोपियों के पैरों पर लगी जिसे घायल हो गए। पुलिस द्वारा मामले में अनुसंधान जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!