सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर धरना लगातार आज 38 दिन भी जारी आज ट्रॉमा संघर्ष समिति द्वारा एक आम मीटिंग रखी गई।जिसमें सभी वार्डों के लोगो की उपस्थिति रही मीटिंग। आज पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धरनार्थी उपखंड कार्यालय में पहुंचे और जब पुलिस ने गेट बंद करने का प्रयास किया तो जबरन धक्कामुकी करते हुए उपखंड कार्यालय में दाखिल हो गए और उपखंड मजिस्ट्रेट उमा मित्तल के चेंबर तक पहुंच गए। पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने उपखंड अधिकारी के सामने ट्रॉमा सेंटर में निर्माण में हो रही देरी को लेकर अपना आक्रोश जताया। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने ब्लॉक सीएमओ डॉक्टर राजीव सोनी व श्री डूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल प्रभारी श्री किशन बिहानी को तुरंत प्रभाव से उनके कार्यालय में पहुंचने के निर्देश दिए कुछ समय बाद दोनों अधिकारी वहां पहुंचे तो उनसे वार्ता की गई । चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब तक उच्च स्तर से नक्शा बनकर नहीं आ जाता तब तक एमओयू होना संभव नहीं है और जैसे ही उच्च स्तर से आदेश मिलेंगे वह आगे की कार्रवाई के लिए तैयार हैं। वहीं पूर्व विधायक की गिरधारी महिया ने एसडीएम से इस मामले में दखल देने की मांग की और कहा कि जल्द से जल्द उपखंड अधिकारी इस पर उच्च अधिकारियों से वार्ता करके भामाशाह के साथ अनुबंध करवाने का प्रयास करें और धरातल पर काम करवाया जाए ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके वरना बड़े आंदोलन के लिए प्रशासन तैयार रहे।उपखंड अधिकारी ने इसके बाद सीएमएचओ से बात की और इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया। ट्रोमा संघर्ष समिति के सदस्य हरि सिखवाल ने बताया की शांतिपूर्वक धरने को स्थानीय प्रशासन गम्भीरता से नही ले रहा है।और जब तक एक बड़ा आंदोलन नही करंगे तब तक स्थानीय प्रशासन नही जागेगा। इसलिए आज संघर्ष समिति ने फैसला लिया है। कि आगमी 5-7दिन में अगर प्रशासन नींद से नही जागता है। तो बाजार बन्द व नेशनल हाइवे जाम करने जैसे निर्णय लेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। आज धरनास्थल पर व इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया,युवा आशीष जाड़ीवाल,मूलाराम भादू (कांग्रेस महासचिव),मुखराम गोदारा(cpm)सचिव,एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य,सोम शर्मा एडवोकेट धर्माराम कुकना,राजेंद्र स्वामी हरिप्रसाद सिखवाल,रामकिशन गावड़िया,मदनलाल प्रजापत प्रकाश गांधी,भवरलाल,मुकेश सिद्ध,ताहिर काजी रोहिताश सारण,चुन्नीलाल टाडा दौलतराम मेघवाल,जावेद बहेलिम,श्रीडूंगरगढ से प्रबुद्धजन प्रभुराम बाना किशनसिंह राजपुरोहित,सुनील सरपंच टेऊ,तोलाराम पूर्व सरपंच बाड़ेला बुधाराम गांधी (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) श्रवनाराम भांभू मंगतूराम वाल्मीकि शौकिन काजी,सुमन वाल्मीकि,इंद्रा वाल्मीकि,सोनू वाल्मीकि,रामनिवास बाना,अनमोल मोदी लक्ष्मण जाखड़,गौरव टाडा,मुन्नीराम जसेल, सीताराम पड़िहार शकील अहमद,भरत लखासर, पूर्णमल स्वामी लालचंद रेगर बाबूलाल रैगर,मंजूर अली सहित बड़ी संख्या में धरनार्थी मौजूद रहे ।