घायलो को अस्पताल ले जा रही थी डायल 112 की गाड़ी, सड़क हादसे मे तीन पुलिस कर्मी घायल एक युवक ने तोड़ा दम।
रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार
हिसार, सड़क हादसे मे घायल दो युवको को उपचार के लिए अस्पताल ला रही डायल 112की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुघर्टना ग्रस्त हो गई। इस दुघर्टना मे डायल 112 के इंचार्ज सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायल दो युवको मे से एक की मौत हो गई। नागरिक अस्पताल मे डायल 112 पर तैनात इंचार्ज ईएसआई शमशेर सिंह ने बताया उनकी गाड़ी सोरखी पुलिस चौकी एरिया मे ड्यूटी पर थी।हेल्पलाइन नंबर से सूचना आई कि जीतपुरे के पास कार व मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है।दो लोगो को गंभीर चोटे आई है।सूचना पर जीतपुरा के पास पहुचे। उन्होने तुरंत दोनो घायलो को डायल 112 गाड़ी मे डालकर नागरिक अस्पताल के लिए खाना हो गए। जब उनकी गाड़ी नई सब्जी मंडी के पास पहुची तो एक टैक्टर ट्राली ने कट मार दिया।हादसे मे तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। दूसरे वाहन से घायलो को नागरिक अस्पताल मे भेजा गया।पहले से घायल युवको मे से बडसी के जगजीत की मौत हो गई।